सोतीगंज में दो कबाड़ी भिड़े, पिस्टल लहराई
Meerut News - सोतीगंज में दो कबाड़ियों के बीच 20 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ गया। बुधवार रात एक पक्ष ने पिस्टल निकाल ली, जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जताई, जबकि स्थानीय लोग पुलिस को...

सोतीगंज के दो कबाड़ियों के बीच लेन देन को लेकर चला आ रहा मनमुटाव बुधवार रात सड़क पर आ गया। आलम यह रहा कि एक पक्ष ने पिस्टल निकाल ली, जिससे अफरातफरी मच गयी। पुलिस मामले से अनभिज्ञता जता रही है। सदर बाजार के सोतीगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर व वाहन चोर के भाई के बीच काफी समय से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। रकम लगभग 20 लाख बताई जा रही है। बुधवार रात दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गयी। दोनों ही घर से बाहर आ गए। टकराव शुरु हो गया। बताया जाता है कि गाली गलौज के बीच एक पक्ष ने पिस्टल निकाल ली और हवा में लहरा दी। इससे वहां अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी गाली गलौज की गई। मामला गली से निकलकर सोतीगंज मेन रोड तक पहुंच गया। कुछ लोग पुलिस को बुलाने की बात करने लगे। करीब दस मिनट के बाद सदर बाजार थाने की एक फैंटम गश्त के लिए सोतीगंज पहुंची लेकिन तब तक दोनों पक्ष वहां से चले गए। थानाध्यक्ष सदर बाजार मुनेश शर्मा ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि गुरुवार को क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।