Government Eases Scholarship Rules for SC-ST and General Students in 2025-26 मेरठ : सत्र 2025-26 में छात्रवृत्ति के लिए नैक-एनबीए से छूट, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGovernment Eases Scholarship Rules for SC-ST and General Students in 2025-26

मेरठ : सत्र 2025-26 में छात्रवृत्ति के लिए नैक-एनबीए से छूट

Meerut News - सरकार ने एससी-एसटी और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बाध्यता समाप्त कर दी है। 2025-26 सत्र से केवल नैक एवं एनबीए ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालयों के छात्रों को शैक्षणिक भत्ते और शुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 3 Sep 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ : सत्र 2025-26 में छात्रवृत्ति के लिए नैक-एनबीए से छूट

प्रदेश के लाखों एससी-एसटी और सामान्य वर्ग के छात्रों को सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए मंगलवार को बड़ी राहत दे दी। सत्र 2025-26 से नैक एवं एनबीए ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं के छात्रों को ही शैक्षणिक भत्ते एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की बाध्यता खत्म कर दी गई है। उक्त सत्र में अब नैक एवं एनबीए ग्रेडिंग अनिवार्य नहीं रहेगी। यानी जिन विवि एवं शैक्षणिक संस्थाओं के पास उक्त सत्र में उक्त ग्रेडिंग नहीं है उनके छात्र भी शुल्क प्रतिपूर्ति एवं शैक्षणिक भत्ते के लिए हकदार होंगे। समाज कल्याण अनुभाग के उपसचिव रजनीकांत पांडेय ने उक्त आदेश जारी कर दिए हैं।

अभी तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्र, राज्य, निजी, डीम्ड सहित सभी विवि एवं शिक्षण संस्थाओं को 2024 तक नैक तथा एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थाओं को एनबीए ग्रेडिंग लेना अनिवार्य था। सत्र 2025-26 से यह ग्रेडिंग नहीं पाने वाले संस्थाओं के विद्याार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति एवं शैक्षणिक भत्ते नहीं मिलने थे। प्रदेश में अधिकांश शिक्षण संस्थाएं यह ग्रेडिंग लेने में विफल रही। ऐसे में लाखों छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति पर संकट था लेकिन उक्त राहत से यह संकट टल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।