शिक्षकों को वेतन दें, नहीं तो कार्रवाई को तैयार रहें
-चौ.चरण सिंह विवि ने सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को दिए निर्देश, शिकायतों के बाद विवि...
बढ़ते संक्रमण से ऑफलाइन क्लास बंद होते ही कॉलेजों ने शिक्षकों को वेतन देना बंद कर दिया है। वेतन मांगने पर हटाने की धमकी दी जा रही है। विवि ने कॉलेजों को अनुमोदित शिक्षकों को सेलरी देने के आदेश दिए हैं। यदि कॉलेज शिक्षकों को सेलरी नहीं देते तो विवि कार्रवाई करेगा। विवि के अनुसार कॉलेज बंद नहीं हुए हैं और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।
यह है मामला
मेरठ-सहारनपुर मंडल में सेल्फ फाइनेंस स्कीम में यूजी-पीजी के कोर्स चला रहे कुछ निजी कॉलेजों द्वारा शिक्षकों को वेतन नहीं देने की शिकायतें विवि पहुंची हैं। शिक्षक मांग रहे हैं तो उन्हें हटाने की धमकी दी जा रही है। कुछ कॉलेजों ने शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन में भारी कटौती की है। ऐसे में वे परेशान हैं और विवि में शिकायतें बढ़ रही हैं।
विवि ने यह दिए तर्क
विवि के अनुसार सत्र 2020-21 में प्रवेश 2020 में हुए थे और छात्रों ने फीस जमा कराई। संक्रमण के चलते ऑफलाइन क्लास के बजाय ऑनलाइन मोड में पढ़ाई चल रही है। कहीं कॉलेज बंद करने के आदेश नहीं हैं। ऐसे में कॉलेजों को उक्त सत्र में अनुमोदित शिक्षकों को सेलरी देनी होगी। जब छात्र फीस जमा कर चुके हैं तो शिक्षकों की सेलरी क्यों नहीं दी जाएगी।
लेकिन सच्चाई यह भी है....
शिकायतों के बाद विवि ने उक्त आदेश दिए हैं। बीते वर्ष लॉकडाउन के बाद भी विवि ने इसी तरह के आदेश दिए थे लेकिन कॉलेजों ने नहीं माने। शिक्षकों ने शिकायतें की। आखिर में वे थक-हारकर बैठ गए।
