ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठखरखाली में नहीं लगेगा गंगा मेला, श्रद्धालुओं में मायूसी

खरखाली में नहीं लगेगा गंगा मेला, श्रद्धालुओं में मायूसी

सदियों से लगने वाला दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा का मेला इस बार खरकाली में नहीं लग पाएगा। इससे लोगों में मायूसी फैल...

खरखाली में नहीं लगेगा गंगा मेला, श्रद्धालुओं में मायूसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 01 Nov 2022 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षितगढ़। सदियों से लगने वाला दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा का मेला इस बार खरकाली में नहीं लग पाएगा। इससे लोगों में मायूसी फैल गई।

खरकाली ग्राम प्रधान पति संजीव धामा ने प्रशासन से गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इस बार मेला लगाने में इनकार किया था। उसके लिए सोमवार को एसडीएम मवाना अखिलेश कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह गुर्जर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुंदर चौधरी के नेतृत्व में कई लोग मौके पर पहुंचे तथा घाटों की जानकारी ली। एसडीएम मवाना अखिलेश कुमार ने बताया कि खरकाली में जो दो दिवसीय मेला लगता था इस बार कोई घाट न होने के कारण और गंगा में बढ़ते जलस्तर होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए खतरा बना हुआ है इस प्रशासन मेला लगाने की अनुमति नहीं देगा। इस मौके पर अंकित त्यागी, कपिल कुमार आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें