ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठगंगा एक्सप्रेस वे के काम में आई तेजी, एडीएम प्रशासन बने नोडल अधिकारी

गंगा एक्सप्रेस वे के काम में आई तेजी, एडीएम प्रशासन बने नोडल अधिकारी

मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे का काम में तेजी आने लगी है। वाले दिनों में इसे और तेज किया जाना है। इसके साथ ही शहर के चारों ओर इनर और आउटर रिंग...

गंगा एक्सप्रेस वे के काम में आई तेजी, एडीएम प्रशासन बने नोडल अधिकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 01 Nov 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। मुख्य संवाददाता

मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे का काम में तेजी आने लगी है। वाले दिनों में इसे और तेज किया जाना है। इसके साथ ही शहर के चारों ओर इनर और आउटर रिंग रोड के भी प्रोजेक्ट पर काम होने की संभावना है। डीएम के बालाजी ने दोनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए एडीएम प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

डीएम ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे और रिंग रोड के प्रोजेक्ट पर आने वाले समय में काम प्रारंभ होने की संभावना है। इसके लिए शासन से बेहतर तालमेल और समय-समय पर पत्राचार किया जाना है। ऐसे में एडीएम प्रशासन को दोनों प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। अब दोनों प्रोजेक्ट के लिए एडीएम प्रशासन के स्तर से ही शासन से पत्राचार किया जाएगा।

----------

अगले महीने से दोनों प्रोजेक्ट में आएगी गति

अधिकारियों के अनुसार अगले महीने से गंगा एक्सप्रेस-वे और रिंग रोड के प्रोजेक्ट में गति आने की संभावना है। मेरठ के लिए इन दोनों प्रोजेक्ट में तेजी से काम होना है। गंगा एक्सप्रेस-वे का प्रोजेक्ट दो साल में तैयार किये जाने के लिए शासन स्तर पर मंथन चल रहा है। इसके लिए अलग-अलग चरण का काम विभिन्न कंपनियों को अवार्ड किये जाने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें