Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGang War Erupts in Bahsuma DIG Orders Action Against Golu and Kalu Gangs
बहसूमा गैंगवार में कालू-गोलू गैंग के बदमाशों पर गैंगस्टर

बहसूमा गैंगवार में कालू-गोलू गैंग के बदमाशों पर गैंगस्टर

संक्षेप: Meerut News - बहसूमा में गोलू और कालू गैंग के बीच हुई गोलीबारी की घटना को डीआईजी ने गंभीरता से लिया है। कुछ आरोपी वांटेड हैं और गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। डीआईजी ने चार्जशीट दाखिल करने और फरार आरोपियों की...

Tue, 2 Sep 2025 03:00 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मेरठ
share Share
Follow Us on

बहसूमा में गोलू और कालू गैंग के बीच हुई गैंगवार की वारदात को डीआईजी ने गंभीरता से लिया है। इनमें से कुछ आरोपी सिविल लाइन थाने के मुकदमे में वांटेड थे और इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। वहीं, डीआईजी ने बहसूमा में हुई गोलीबारी की घटना में जल्द चार्जशीट दाखिल कर नया गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बहसूमा में गोलू और कालू गैंग के बीच कुछ दिन पहले आमने-सामने की गोलीबारी हुई थी। दोनों पक्ष ने ताबड़तोड़ करीब 50 राउंड गोलीबारी की थी। घटना के दौरान दो बाइकों को भी फूंक दिया गया था।

वारदात के बाद लखनऊ डीजीपी कार्यालय से घटना का संज्ञान लिया गया। डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस मामले में गोलू सकौती ने देहरादून कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कुछ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बाकी फरार हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने आरोपियों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया। छानबीन हुई तो पता चला कि गोलू और कालू गैंग के तीन अपराधी पोलार्ड उर्फ अभिषेक, मिथुन उर्फ मयंक और विनीत सिविल लाइन थाने के एक मुकदमे में वांटेड थे। इसी मुकदमे में सिविल लाइन थाने में गैंगस्टर का मुकदमा पुलिस की ओर से किया गया है। गैंगलीडर आशीष पुत्र कमलवीर सिंह निवासी नालपुर खरखौदा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके साथ गोलू-कालू गैंग के पोलार्ड उर्फ अभिषेक, मिथुन उर्फ मयंक और विनीत समेत तुषार विधुरी उर्फ हाका, रितिक निवासी फलावदा, दानिश निवासी श्यामपुर किठौर, रजत निवासी सकौती फलावदा को आरोपी बनाया गया है। वहीं, दूसरी ओर डीआईजी ने गैंगवार वाली वारदात में तुरंत चार्जशीट दाखिल करने और वहां भी दोनों गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई का आदेश दिया है।