श्री शिखरबंद जैन मंदिर चौक बाजार में चल रहे 44 दिवसीय श्री कल्याणक मंदिर विधान में गुरुवार को मुनिश्री विशाल सागर जी महाराज के सानिध्य में नितेश शास्त्री जी ने शांतिधारा की। इस दौरान मुनिश्री ने कहा कि मनुष्य को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए।
मुनि श्री ने कहा कि आजकल हम भारतीय संस्कृति को छोड़कर दूसरों की संस्कृति को अपना रहे हैं। पुराने जमाने में महिलाओं के सिर पर दुपट्टा हुआ करता था, लेकिन अब वह सिर से गायब हो चुका है। साड़ी छोड़ महिलाएं सूट सलवार व जींस टॉप में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि यह सब संस्कार की कमी के कारण हो रहा है। यदि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो शायद ऐसा नहीं होगा। गुरुवार को शांतिधारा का लाभ योगेश जैन, अतुल, दीपक, सुशील जैन, आयुष, अंचित, सुधीर जैन, ऋषभ, नवीन, नीतेश, नरेश, नवीन जैन को प्राप्त हुआ।