गलियों को छोड़ सफल रहा पूर्ण लॉकडाउन
सोमवार को ईद के कारण पूर्ण लॉकडाउन गलियों को छोड़कर सफल रहा। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों की गलियों में लोगों की आवाजाही रही। वहीं मुख्य सड़कों पर सन्नाटा रहा। पुलिस की गश्त रही। संवेदनशील क्षेत्रों...
सोमवार को ईद के कारण पूर्ण लॉकडाउन गलियों को छोड़कर सफल रहा। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों की गलियों में लोगों की आवाजाही रही। वहीं मुख्य सड़कों पर सन्नाटा रहा। पुलिस की गश्त रही। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहे। एडीजी प्रशांत कुमार, डीएम अनिल ढींगरा,एसएसपी अजय साहनी दिन में शहर का जायजा लेते दिखे। डीएम ने शाम में बताया कि पूर्ण लॉकडाउन सफल रहा।
प्रशासन की ओर से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सोमवार और गुरुवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। सोमवार को ईद के बावजूद पूर्ण लॉकाडाउन में कोई छूट नहीं दी गई। दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बंद रहा। घरों से कम लोग निकलें। वहीं सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम रही, लेकिन ईद के कारण मु्स्लिम बहुल इलाकों कोतवाली, गोलाकुंआ, लिसाड़ी गेट क्षेत्र की गलियां गुलजार रही। गलियों में लोग एक-दूसरे घरों में आते जाते दिखे। हालांकि प्रशासन की ओर से मुख्य सड़कों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। दिन में कई बार एडीजी प्रशांत कुमार, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी पुलिस फोर्स के साथ गश्त लगाते दिखे। वहीं हापुड़ अड्डा चौराहे पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। अधिकारी दिन भर लोगों से अपील करते रहे कि वे घरों से बाहर न निकलें। शहर के हित में सभी का घरों में रहना।
शाम तक सब कुछ बंद रहा। जागृति विहार स्थित अस्थायी मंडी में भी रात 10 बजे के बाद काम शुरू हुआ। अन्य स्थानों पर साप्ताहिक बंदी के कारण भी सब कुछ बंद रहा।
-------------------
पूर्ण लॉकडाउन सफल रहा
ईद के बावजूद लोगों ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन में काफी सहयोग किया। दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सब कुछ बंद रहा। अब 31 मई तक ऐसे ही सख्ती के साथ पूर्ण लॉकडाउन रहेगा
- अनिल ढींगरा, डीएम।
