ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदेवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को नहर में प्रवाहित किया

देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को नहर में प्रवाहित किया

गुरुवार को मोहनपुरी स्थित ऐम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अमरीश अग्रवाल और अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने ' धरोहर ' एक ऐम के नाम से एक नई मुहिम की शुरूआत की। उन्होंने शहर के कई इलाकों में घूमते हुए कई...

देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को नहर में प्रवाहित किया
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 15 Dec 2017 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को मोहनपुरी स्थित ऐम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अमरीश अग्रवाल और अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने' धरोहर' एक ऐम के नाम से एक नई मुहिम की शुरुआत की। उन्होंने शहर के कई इलाकों में घूमते हुए कई स्थानों पर पेड़ों के नीचे, मंदिर की बाहरी दीवारों के पास देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को एकत्र किया। उन्हें नहर में प्रवाहित किया।

मुहिम की शुरुआत करते हुए अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल और अमरीश अग्रवाल ने बताया कि अक्सर देवी-देवताओं की मूर्ति और चित्र रखे हुए देखकर अक्सर मन में पीड़ा और वेदना होती थी। आज उन्होंने ऐसी ही खंडित मूर्तियों को शहर के अलग-अलग इलाकों से एकत्रित किया। साथ ही सरधना रोड पर नहर के बहते पानी में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों और चित्रों को विसर्जित किया। उन्होंने इसके साथ ही शहर के लोगों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें