जसवंत राय अस्पताल में फरवरी में लगाए जाएंगे मुफ्त पेसमेकर
Meerut News - जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल हर साल की तरह इस साल भी गरीब मरीजों के लिए मुफ्त पेसमेकर लगाएगा। 10 और 11 फरवरी को आयोजित 27वें कैंप में 15-20 मरीजों को पेसमेकर लगाने का लक्ष्य है। मरीजों को दवा और फॉलोअप...
हर वर्ष की तरह इस साल भी जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त पेसमेकर लगाए जाएंगे। इसके लिए 10 और 11 फरवरी को कैंप का आयोजन किया जाएगा। अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस साल 27वां फ्री स्थायी पेसमेकर कैंप लगेगा। इसका आयोजन कार्डियो चैरिटी, बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के साथ मिलकर किया जाएगा। डॉ. राजीव ने बताया कि अस्पताल बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के साथ मिलकर मुफ्त पेसमेकर लगा रहा है। इसे लगाने में डेढ़ लाख से साढे चार लाख रुपये तक खर्च आता है। अब तक 650 पेसमेकर लगाए जा चुके हैं। इस बार 15 से 20 मरीजों को पेसमेकर लगाए जाएंगे। पेसमेकर, अस्पताल का खर्च और डॉक्टर के फीस का खर्च दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से उठाएंगी। मरीजों को दवा तथा स्वस्थ होने के उपरान्त भी मेडिकल फॉलोअप फ्री किया जाएगा। डॉ. राजीव ने बताया कि जिस मरीज की नब्ज कम होती है उसे पेसमेकर लगाया जाता है। एक पेसमेकर 10-15 साल काम करता है। जरूरत पड़ने पर इसे बदल भी दिया जाता है। अथवा बैटरी भी बदल दी जाती है। ऐसे दिल के रोगी जिनके दिल की धड़कनों की रफ्तार कम हो रही है वह अपना रजिस्ट्रेशन www.bostoncardiacfoundation.org पर करा सकते हैं अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए 0121-2651700, 2663888, 991775886, 9719362369, 8532973137 पर भी संपर्क कर सकते हैं। जसवंत राय चूड़ामणि ट्रस्ट सोसायटी के चेयरमैन अशोक गुप्ता व सुशीला जसवंत राय मेटरनिटी अस्पताल के चेयरमैन राजीव गुप्ता ने इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग देने का वादा किया। प्रेसवार्ता में डॉ. राकेश मौर्या, निदेशक डॉ. एससी अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक राजवंशी, राजीव रस्तोगी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।