Fraud in Share Trading Woman Loses 45 25 Lakhs to Cyber Scammers सावधान: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला 45.25 लाख रुपये ठगे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud in Share Trading Woman Loses 45 25 Lakhs to Cyber Scammers

सावधान: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला 45.25 लाख रुपये ठगे

Meerut News - सावधान: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला 45.25 लाख रुपये ठगे पीड़िता शिकायत पर

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on
सावधान: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला 45.25 लाख रुपये ठगे

मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की रहने वाली मेघा तेवतिया से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 45.25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने साइबर थाने में तहरीर दी है। साइबर सेल टीम ने रुपये फ्रीज कराने के लिए रिपोर्ट भेजी है। जानकारी के मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी मेघा तेवतिया ने बताया कि बीते दो सितंबर को एप्पल स्टोर से शेयर ट्रेडिंग के लिए एमओ क्लब प्रो एप मोबाइल में डाउनलोड किया। इसके बाद उनके मोबाइल पर कई अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आनी शुरू गई। मेघा उनकी बातों में आ गई और शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी। 3 सितंबर से 27 सितंबर के बीच साइबर ठगों ने उनसे कई बैंक खातों में 45.25 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए। बताया गया कि उन्होंने जब पैसा वापस मांगा तो काल रिसीव करना बंद कर दिया। पीड़िता महिला की शिकायत पर सात अक्टूबर को साइबर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, एसएसपी डा विपिन ताडा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रांसफर हुई रकम फ्रीज करने के लिए बैंकों को रिपोर्ट भेजी गई है।

वॉट्सऐप पर बताए मुनाफे के बड़े प्लान

पीड़िता महिला ने बताया कि कई बार वॉट्सऐप कॉल और मैसेज आए। महिला को शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। जिसके बाद जालसजो के बीच फंस गई। उसके बाद ठगो ने महिला अलग अलग खातो में रकम डालवा ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।