क्राइम फाइल 9: दूध की मशीन खरीदने के नाम ठगी मशीनों पर कब्जा
Meerut News - सिविल लाइन के अक्षय चौधरी ने दूध की 28 मशीनें बेचने के लिए 10.64 लाख रुपये ठगे जाने की शिकायत की। नीरज और पुष्पेन्द्र ने 23 मशीनों की कीमत 15.64 लाख तय की, लेकिन चेक बाउंस हो गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का...

सिविल लाइन क्षेत्र निवासी युवक से दूध की मशीनें खरीदने के नाम पर दो युवकों ने दस लाख 64 हजार रुपये ठग लिए। एसएसपी के आदेश पर थाने में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइन स्थित पुरानी मोहनपुरी निवासी अक्षय चौधरी ने दी तहरीर में बताया कि वह दूध की 28 मशीनों को बेचने चाहता था। पुष्पेन्द्र से मोबाइल पर बातचीत हुई। उसने बताया गाजियाबाद गोविन्दपुरम निवासी नीरज से 68 हजार रुपये प्रत्येक मशीन का सौदा हुआ। 23 मशीनों का 15 लाख 64 हजार रुपये तय हुए। नीरज ने चार लाख रुपये नकद दे दिए। बाकी राशि के दो चेक दिए।
जब चेक बैंक में जमा किए तो दोनों खाते बंद मिले। उसने 23 मशीनें पहले ही अपने कब्जे में कर ली थी। नीरज, पुष्पेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।