Fraud Allegations Against Assistant Company Commander 1 05 Lakh Rupees at Stake सहायक कंपनी कमांडर पर 1.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud Allegations Against Assistant Company Commander 1 05 Lakh Rupees at Stake

सहायक कंपनी कमांडर पर 1.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

Meerut News - एक होमगार्ड ने सहायक कंपनी कमांडर पर 1.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। होमगार्ड शेर सिंह का कहना है कि आरोपी ने ड्यूटी पर रोक हटाने का भरोसा देकर उनसे पैसे लिए, लेकिन न तो रोक हटी और न ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 March 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
सहायक कंपनी कमांडर पर 1.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

एक सहायक कंपनी कमांडर पर 1.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोप एक होमगार्ड ने लगाए हैं। होमगार्ड का आरोप है वह अफसरों के साथ पुलिस तक से गुहार लगा चुका है, लेकिन उन्होंने मदद के बजाए आरोपी का संरक्षण शुरू कर दिया। पुलिस ऑफिस पहुंचे रजपुरा निवासी शेर सिंह ने बताया वह 1984 में होमगार्ड विभाग से जुड़े। कंपनी संख्या तीन के अंतर्गत रहकर लंबे समय सेवा की। 12 मार्च 1994 को उनके साथ हादसा हुआ और वह एक साल विभाग से छुट्टी पर रहे। स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो ड्यूटी पर आ गए। तभी से वह विभाग को लगातार सेवा दे रहे थे। शेर सिंह का कहना है कि एक साल पहले अचानक उनकी सेवा पर रोक लगा दी गई। उन्होंने विभाग के चक्कर लगाने शुरू कर दिए क्योंकि बेटे की मौत के बाद अपने व उसके परिवार को पालने का जिम्मा उनके कंधों पर है। पिछले वर्ष दीवाली के आसपास उनकी पहचान विभाग के एक सहायक कंपनी कमांडर से हुई। उसने 1.05 लाख रुपये लिए और ड्यूटी पर लगी रोक खत्म कराने का भरोसा दिलाया। शेर सिंह का आरोप है छह माह से ज्यादा बीत चुका है, न तो उसकी ड्यूटी पर लगी रोक हट पाई और न ही रकम वापस लौटाई गई। ब्याज पर उन्होंने रकम लेकर सहायक कंपनी कमांडर को दी लेकिन अब वह लौटाने से मना कर रहे हैं। धमका रहे हैं। शेर सिंह का कहना है तीन दिन पहले वह जिला कमांडेंट से मिले। उन्होंने ड्यूटी शुरू करने के लिए दोबारा मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर देने के लिए कहा है।

इनका कहना

सहायक कंपनी कमांडर पर 1.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। जांच सीओ सिविल लाइन को दी जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।