गर्लफ्रेंड वाले बवाल में चार आरोपी गिरफ्तार

नौचंदी इलाके में आरटीओ पुल के पास गर्लफ्रेंड के विवाद में युवक पर हुए कातिलाना हमले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इस पूरे मामले में...

गर्लफ्रेंड वाले बवाल में चार आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान, मेरठ
Fri, 29 May 2021, 03:41:AM

नौचंदी इलाके में आरटीओ पुल के पास गर्लफ्रेंड के विवाद में युवक पर हुए कातिलाना हमले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इस पूरे मामले में कातिलाना हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

शास्त्रीनगर सेक्टर-11 निवासी जुनैद चौहान का एक युवती से प्रेम प्रसंग है। युवती के पूर्व प्रेमी अनस निवासी हुमायूंनगर लगातार इस बात का विरोध कर रहा था और जुनैद को धमकी दे रहा था। जुनैद ने बातचीत बंद नहीं की तो युवती और जुनैद दोनों को हत्या की धमकी गई। इसी क्रम में अनस ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बुधवार को जुनैद के ऊपर आरटीओ पुल के पास कातिलाना हमला किया। अनस ने गोलीबारी कर दी, जिसमें जुनैद बाल बाल बचा। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अनस समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों से चार तमंचे और दो बाइक बरामद दिखाई गई हैं। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

-------

इनकी की गई गिरफ्तारी

1. समद पुत्र सरफराज निवासी चमड़ा पैठ, लिसाड़ी गेट

2. अनस पुत्र मंजूर मलिक निवासी हुमांयूनगर, लिसाड़ी गेट

3. मोहिद उर्फ मोईन पुत्र शाहिद निवासी हुमांयूनगर

4. सादाब उर्फ ऐडा मलिक निवासी मदीना मस्जिद जाकिर कॉलोनी

--------

पुलिस अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ बाकी सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

प्रेमचंद शर्मा, इंस्पेक्टर नौचंदी।

ऐप पर पढ़ें
Meerut NewsMeerut Latest NewsUttar Pradesh NewsUttar Pradesh Latest NewsCrime News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।