ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदिल्ली से फॉरच्यूनर चोरी, जीपीएस से मेरठ में लोकेशन

दिल्ली से फॉरच्यूनर चोरी, जीपीएस से मेरठ में लोकेशन

दिल्ली से चोरी हुई फॉरच्यूनर में लगे जीपीएस से इसकी लोकेशन मेरठ के गंगा प्लाजा में मिली तो दिल्ली पुलिस यहां पहुंच गई। यहां पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो लोकेशन जली कोठी, खैरनगर और फिर सोतीगंज में मिली।...

दिल्ली से फॉरच्यूनर चोरी, जीपीएस से मेरठ में लोकेशन
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 11 Jul 2017 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से चोरी हुई फॉरच्यूनर में लगे जीपीएस से इसकी लोकेशन मेरठ के गंगा प्लाजा में मिली तो दिल्ली पुलिस यहां पहुंच गई। यहां पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो लोकेशन जली कोठी, खैरनगर और फिर सोतीगंज में मिली। सुबह आठ बजे से लेकर रात को सात बजे तक कार की लोकेशन पर दिल्ली पुलिस सदर बाजार पुलिस के साथ घूमती रही। आखिरकार कंकरखेड़ा बाईपास से कार बरामद कर सफलता हासिल हुई। सदर बाजार पुलिस ने अपने यहां कार दाखिल कर दिल्ली पुलिस को सौंपी। वहीं आरोपी मौके से भाग निकले। दिल्ली से रविवार रात को रोहिणी के रहने वाले फाइवर के कारोबारी प्रेम कुमार धवन की कार फॉरच्यूनर चोरी हो गई थी। फॉरच्यूनर में जीपीएस लगा होने के चलते इसकी लोकेशन सुबह आठ बजे मेरठ के गंगा प्लाजा में मिली। आननफानन में दिल्ली पुलिस गंगा प्लाजा पहुंच गई। इसके बाद जीपीएस के जरिए लोकेशन जली कोठी मिली तो पुलिस जली कोठी पर पहुंच गई। लेकिन यहां कार बरामद नहीं हो सकी। इसके बाद कार की लोकेशन खैरनगर में मिली। सोतीगंज में लोकेशन मिलने के बाद गोदामों में भी तलाशी की गई। देर शाम सदर बाजार पुलिस की सहायता से कंकरखेड़ा बाईपास से दिल्ली पुलिस के साथ सदर बाजार पुलिस ने कार बरामद कर ली है, हालांकि इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। सदर बाजार पुलिस ने कार अपने यहां दाखिल कर पूरी कार्रवाई की है। काफी मशक्कत के बाद ही पुलिस को कार बरामद करने में सफलता हासिल लगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें