कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में भरा पानी, हादसा टला
Meerut News - मेरठ के भगत सिंह मार्केट स्थित उजाला कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में शनिवार सुबह बारिश के कारण पानी भर गया। व्यापारियों ने विभागों को सूचित किया और बोरे डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया। नगर निगम और मेडा...

मेरठ। भगत सिंह मार्केट स्थित कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में शनिवार सुबह पानी भर गया। अंदर और पानी प्रवेश न करे तो बोरे डालकर रोकने का प्रयास किया गया। चर्चा है नगर निगम, मेडा अफसरों ने टीम को मौके पर भेजा। दिल्ली के कोचिंग में बेसमेंट को लेकर मेरठ में विभिन्न संस्थानों, मार्केट के बेसमेंट की जांच हो रही है। शुक्रवार से हो रही बारिश से भगत सिंह मार्केट स्थित उजाला कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में पानी भरने लगा। शनिवार सुबह व्यापारी मार्केट पहुंचे तो बेसमेंट में पानी भरता देख हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने विभागों को सूचना दी। जूट के बोरे आदि लगाकर पानी को अंदर बेसमेंट में जाने से रोका गया। उधर, प्राधिकरण के प्रवर्तन प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस कॉम्पलेक्स को लेकर पहले भी हो चुकी शिकायत
उजाला कॉम्पलेक्स को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश खुराना की ओर से पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है। इस पर प्राधिकरण की ओर से दुकानदारों से कागजात भी मांगे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।