ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठपरीक्षितगढ़ बवाल के पांच आरोपियों को भेजा जेल

परीक्षितगढ़ बवाल के पांच आरोपियों को भेजा जेल

परीक्षितगढ़ थाने पर हमला करने वाले पांच गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। सुरक्षा को देखते हुए सभी...

परीक्षितगढ़ बवाल के पांच आरोपियों को भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 27 Jun 2017 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षितगढ़ थाने पर हमला करने वाले पांच गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। सुरक्षा को देखते हुए सभी आरोपियों को सिविल लाइन थाने में रखा गया था। इतना ही नहीं पुलिस बाकी आरोपियों के घर पर भी लगातार दबिश दे रही है। सभी आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी हो चुकी है। परीक्षितगढ़ थाने पर बवाल करने वाले आरोपियों से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान इंतजार, आसिफ, वकील, अफजल और जमील के रूप में हुई। एहतियातन सभी आरोपियों को सिविल लाइन थाने में रातभर रखा गया था। मंगलवार को आरोपियों के बयान लिए गए और पूछताछ की गई। सीओ सदर देहात राम अर्ज ने पूछताछ की। आरोपियों में शामिल आसिफ ने बताया कि उन्हें अमिताभ के परिजनों ने नमाज के बाद ईदगाह के बाहर खड़े होकर सभी से घर पहुंचने की अपील की थी। इस दौरान सभी लोग उनके घर पहुंचे तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की और थाने चलने पर सहमति बनी। आरोपी सफाई देते रहे कि उनका बवाल से कोई वास्ता नहीं है। कोर्ट में भेजने से पहले आरोपियों से पूछताछ की गई और उनके बयान भी रिकार्ड किए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को एसीजेएम-8 की कोई में पेश किया। सभी आरोपियों को कोर्ट ने गंभीर धाराओं के चलते 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। वहीं पुलिस ने बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी दबिश दी। आरोपियों पर गुंडा एक्ट की तैयारी सीओ सदर देहात राम अर्ज ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। सभी के खिलाफ गुंडा एक्ट की तैयारी कर ली गई है। इतना ही नहीं जो भी आरोपी नामजद हुए हैं, उनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता किया जा रहा है। जो आरोपी पहले से ही नामजद हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें