ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोरोना के पांच और मरीज मिले, मचा हड़कंप

कोरोना के पांच और मरीज मिले, मचा हड़कंप

सरधना। संवाददाता सरधना में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही...

कोरोना के पांच और मरीज मिले, मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 19 Oct 2020 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। संवाददाता

सरधना में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार को चार और मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीन मरीज एक ही परिवार के रहने वाले हैं, जबकि एक अलग है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को 72 लोगों की कोरोना जांच हुई जिनमें से तीन लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। ये तीनों झिटकरी निवासी एक ही परिवार के हैं। शुक्रवार को इनके ही परिवार से एक युवक पॉजिटिव आया था। एक अन्य मरीज जो पॉजिटिव आया है वह मोहल्ला भाटवाड़ा का रहने वाला है। उसका सैंपल दो दिन पूर्व जांच के लिए लैब भेजा गया था। रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चारों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है। इन सभी के सम्पर्क में रहने वालों की तलाश की जा रही है। सोमवार को सभी की सैंपलिंग सीएचसी पर ही कराई जाएगी। उधर, दौराला में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने एंटीजन किट से लोगों की कोरोना की जांच की। सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन ने बताया कि जांच में दौराला थाना परिसर में रह रहा एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे होमआईसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें