सठला गांव में तीन टीमों ने छापा मारा लाखों की आतिशबाजी बरामद
मवाना। मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला मे sdm के नेतृत्व में तीन
मवाना। मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला मे sdm के नेतृत्व में तीन टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पांच लाखों से अधिक की आतिशबाजी बनी हुई और अधबने बरामद हुई है पुलिस ने ब् आतिशबाजी को कब्जे में ले लिया है।
एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया सठला गांव में भारी मात्रा में आतिशबाजी होने की जानकारी मिली थी इसलिए उन्होंने एक थाना पुलिस दूसरी टीम अग्निशमन दल और तीसरी टीम तहसील की बनाई और तीनों टीमों को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करने के आदेश दिए। छापेमारी में लाखों रुपए की आतिशबाजी बनी हुई मिली है जबकि कई स्थानों पर आतिशबाजी बनाने की सामग्री भी बरामद हुई है पुलिस ने सभी को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।