शहर में 12 स्थानों पर तैनात रहेगी फायर विभाग
मेरठ। शहर में दीपावली पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग तैयार

मेरठ। शहर में दीपावली पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग तैयार है। शहर में 12 स्थान निर्धारित किये गये हैं, जहां दमकल की गाड़ियां तैनात रहेंगी। आतिशबाजी से आग की घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती हैं, जिसको लेकर दमकल विभाग को विशेष इंतजाम करने पड़ते हैं। इस बार भी दमकल ने विशेष प्लान बनाया है।
इन स्थान पर रहेगी तैनात
बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, किठौर, तेजगढ़ी, बुढ़ाना गेट, घंटा घर, भूमिया का पुल, थाना मवाना, थाना हस्तिनापुर, थाना सरधना व माता मरियम मेला।
इन नंबरों पर करें संपर्क
पुलिस लाइन
सीएफओ - 9454418345
एफएसओ - 9454418746
कंट्रोल रूम - 9454418747
कंट्रोल रूम - 0121-2643600
घंटाघर
एफएसएसओ - 9058759038
एफएसएसओ - 9917193818
कंट्रोल रूम - 0121-2421017
