पावरलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पावरलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

देर रात मोहल्ला किला खेवान स्थित एक पावरलूम फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री के अंदर रखी मशीनें, कपड़ा व धागा व अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों ने दीवार तोड़कर बाहर निकले। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया था। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला किला खेवान में समर अंसारी की पावरलूम फैक्ट्री है। दो हिस्सों में बटी इस फैक्ट्री के एक हिस्से में मशीनों पर कपड़ा बुनाई का कार्य होता है। जबकि दूसरे हिस्से में बुना हुआ कपड़ा व कच्चा माल रखा जाता है। देर रात करीब ढाई बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण किया और फैक्ट्री के दोनों हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर दीवार तोड़कर बाहर निकले और उन्होंने शोर मचाया। मोहल्ले में जाग हुई तो लोग घरों से निकलकर आग बुझाने पहुंच गए। इस दौरान पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी घटना स्थल पर पहुंच गई।
फायरब्रिगेड ने लोगों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री के अंदर रही पारवरलूम मशीने, धागे के रोल, कपड़ा आदि कीमती सामान जल गया। आग लगने का कारण भी पता नहीं चल पाया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फैक्ट्री संचालक समर अंसारी के अनुसार आग से उसे करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने अज्ञात कारणों से आग लगने की बात कहते हुए थाने में घटना की तहरीर दी है।
आग की लपटें देख दहशत में आए मोहल्ले के लोग
पावरलूम फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें देख मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। किसी अनहोनी की आशंका के चलते लोग घरों से बाहर भी निकल आए। जब तक आग लगी रही लोगों में अफरा ्रतफरी का माहौल छाया रहा। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
