डीजे बजाने को लेकर शिविर संचालक और कांवड़ियों में मारपीट
Meerut News - हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों और सेवा शिविर संचालक में डीजे को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल...

खरखौदा। हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों और सेवा शिविर संचालक में डीजे को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भोलों की मान मनौवल कर मामले को निपटा कर सभी को उनकी मंजिल के लिए रवाना कर दिया।
जनपद हापुड़ के गांव बासतपुर के शिवभक्त बड़ी कांवड़ लेकर लेकर डीजे के साथ अपनी मंजिल को लौट रहे थे। धनौटा स्थित लोहिया फार्म हाउस के पास बुलंदशहर निवासी सोनू के शिविर लगा रखा है। यहां पर शिविर संचालक और जल लेकर आ रहे भोलों में डीजे बजाने को लेकर बहस हो गई। आधा घंटे तक दोनों पक्षों ने अपने डीजे बजाए और हार जीत को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। शिविर के कार्यकर्ताओं ने कांवड़ियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सागर घायल हो गया। कांवड़ियों के साथ मारपीट होता देख पीछे से आ रहे कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ किठौर अमित कुमार राय व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और कांवड़ियों का मान मनौवल करने के साथ शिविर संचालक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस सुरक्षा में कांवड़ियों को उनकी मंजिल के लिए रवाना किया। वहीं, सीओ किठौर बताया कि तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर शर्त लगाई गई थी। हार जीत को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। भोलों को समझाकर मामला निपटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




