भारी बारिश की आशंका, सहोदय ने भी बंद किए स्कूल
मेरठ। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 17 Sep 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें
मेरठ। संवाददाता
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज सहित समस्त शैक्षणिक संस्थान दो दिन बंद करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में मेरठ में सहोदय ने भी पब्लिक स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। हालांकि स्कूलों की ऑनलाइन क्लास को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। सहोदय सचिव राहुल केसरवानी के अनुसार स्कूल दो दिन बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन क्लास स्कूल पर निर्भर करेगी। वहीं बाकी शैक्षणिक संस्थान भी मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में बंद रहेंगे। अधिकारियों ने आदेशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
