Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFather-Son Trapped in Lift for 30 Minutes in Meerut Complaints Against Building Owner

दिल्ली रोड की बिल्डिंग में लिफ्ट खराब, पिता-पुत्र फंसे

Meerut News - मेरठ दिल्ली रोड पर निल्ले हाइट्स की लिफ्ट खराब होने से पिता-पुत्र आधे घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान पुत्र बेहोश हो गया। लोगों ने लिफ्ट खोली और उन्हें बाहर निकाला। पिता ने बिल्डिंग मालिक के खिलाफ थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 6 Sep 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली रोड की बिल्डिंग में लिफ्ट खराब, पिता-पुत्र फंसे

मेरठ दिल्ली रोड पर एक बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होने पर शुक्रवार रात पिता-पुत्र फंस गए। आधे घंटे तक लिफ्ट बंद होने से पुत्र बेहोश हो गया। लोगों ने किसी तरह पिता-पुत्र को निकाला। पीड़ित ने ब्रहमपुरी थाने में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित विजय महेश्वरी ने बताया शुक्रवार रात नौ बजे वे पुत्र वंश के साथ निल्ले हाइट्स स्थित फ्लैट में आने को लिफ्ट से जा रहे थे। अचानक लिफ्ट बंद हो गई। 30 मिनट तक लिफ्ट बंद रही। लिफ्ट में इस बीच उनका पुत्र बेहोश हो गया। उन्होंने आरोप लगाया बिल्डिंग के लोगों ने पूर्व में भी निल्ले हाइट्स के मालिक कपिल महेश्वरी से लिफ्ट और मेंटीनेंस को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

राहुल कोठारी, प्रमोद गोयल आदि ने किसी तरह लिफ्ट खुलवाकर मदद की। पीड़ित ने बताया कि हर महीने हर फ्लैट से 4000 रुपये मेंटीनेंस का लिया जाता है। उन्होंने ब्रहमपुरी पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।