ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठठगी मामले में पिता-पुत्र को जेल भेजा

ठगी मामले में पिता-पुत्र को जेल भेजा

खरखौदा थाना क्षेत्र के फूफंडा में जेवरात की ठगी के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज...

ठगी मामले में पिता-पुत्र को जेल भेजा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 05 Aug 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

खरखौदा। संवाददाता।

खरखौदा थाना क्षेत्र के फूफंडा में जेवरात की ठगी के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फफूंडा गांव में मेरठ के बुढ़ाना गेट निवासी आशीष रस्तोगी की ज्वैलरी की दुकान है। मंगलवार को उसकी दुकान पर एक युवक एक बुजुर्ग के साथ आया। युवक बुजुर्ग को उसकी दुकान पर छोड़कर तीन तोला सोना और 200 ग्राम चांदी घर पर दिखाने के बहाने फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी थी। रात के समय आशीष रस्तोगी ने ग्रामीणों की मदद से फफूंडा निवासी मनोज और उसके पिता करतारे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को पिता पुत्र से माल बरामद नहीं होने पर जेल भेज दिया। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया की मुख्य आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें