बेटी की चोटी काटने वाले पिता पर मुकदमा, गिरफ्तार
लिसाड़ी गेट क्षेत्र लक्खीपुरा में बेटी से अश्लीलता और उसकी चोटी काटने वाले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...
लिसाड़ी गेट क्षेत्र लक्खीपुरा में बेटी से अश्लीलता और उसकी चोटी काटने वाले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने युवती और उसके परिजनों के अलावा मोहल्ले के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
लक्खीपुरा निवासी युवती ने अपने पिता पर छेड़छाड़ और विरोध पर चोटी काटने का आरोप लगाया था। युवती की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आरोपी को दबोच लिया गया। नशे की हालत में होने के कारण सोमवार रात बयान नहीं लिए जा सके। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती, उसकी मां और मोहल्ले के लोगों के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। मेडिकल कराया गया है। आरोपी से मंगलवार को पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।