Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFather arrested for cutting top of daughter arrested

बेटी की चोटी काटने वाले पिता पर मुकदमा, गिरफ्तार

लिसाड़ी गेट क्षेत्र लक्खीपुरा में बेटी से अश्लीलता और उसकी चोटी काटने वाले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 20 April 2021 09:46 PM
share Share

लिसाड़ी गेट क्षेत्र लक्खीपुरा में बेटी से अश्लीलता और उसकी चोटी काटने वाले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने युवती और उसके परिजनों के अलावा मोहल्ले के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

लक्खीपुरा निवासी युवती ने अपने पिता पर छेड़छाड़ और विरोध पर चोटी काटने का आरोप लगाया था। युवती की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आरोपी को दबोच लिया गया। नशे की हालत में होने के कारण सोमवार रात बयान नहीं लिए जा सके। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती, उसकी मां और मोहल्ले के लोगों के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। मेडिकल कराया गया है। आरोपी से मंगलवार को पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें