Farmers Protest for Compensation in Vedavyaspuri Amid Rain 11वें दिन भी धरने पर रहे किसान, जल्द होगी महापंचायत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFarmers Protest for Compensation in Vedavyaspuri Amid Rain

11वें दिन भी धरने पर रहे किसान, जल्द होगी महापंचायत

Meerut News - वेदव्यासपुरी में पिछले 11 दिनों से किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। बारिश के बावजूद किसान अपने स्थान पर डटे रहे हैं। मेडा अधिकारियों से वार्ता के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। किसान नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 5 Sep 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
11वें दिन भी धरने पर रहे किसान, जल्द होगी महापंचायत

वेदव्यासपुरी में बढ़े प्रतिकर को लेकर मेरठ मंडपम के बाहर पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे किसानों को बारिश भी नहीं हटा सकी। किसान बारिश में भी धरने पर डटे रहे। मेडा अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की थी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके बाद किसानों ने मेडा अधिकारियों से कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा। शुक्रवार को किसानों और भाकियू के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इसके बाद महापंचायत का ऐलान किया जाएगा। किसान नेता अनिल चौधरी ने बताया कि वेदव्यासपुरी, शताब्दीनगर योजना सहित अन्य योजनाओं की तर्ज पर वेदव्यासपुरी के किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।

मेडा अधिकारियों और वेदव्यासपुरी योजना के किसानों के बीच वर्ष 2015 में छोटे किसानों को चेक और बड़े किसानों को योजना के अंतर्गत प्लाट देने पर समझौता हुआ था। किसान पिछले 10 वर्षों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं लेकिन मेडा अधिकारी हर बार सिर्फ आश्वासन देकर किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं लेकिन अब किसान मुआवजा लेकर ही हटेंगे, नहीं तो धरना जारी रहेगा। अनिल चौधरी का कहना है कि पिछले 11 दिनों से धरना जारी है। कहा कि गुरुवार शाम वेदव्यासपुरी योजना के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों से वार्ता की जाएगी। साथ ही भाकियू कार्यर्क्ताओं से भी बात होगी। किसानों और भाकियू नेताओं की वार्ता के बाद धरने को सफल बनाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान धर्मवीर सिंह, सुभाष, मंगत सिंह, नरेश चौधरी, यशवीर सिंह, उदयवीर सिंह, सतवीर, सतपाल, अनिल, संतरपाल सिंह, टीटू, रामकिशन, अमित गुर्जर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।