सरधना। संवाददाता
26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए रविवार को सरधना क्षेत्र से दर्जनभर ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली रवाना हो गए हैं। किसानों ने ट्रैक्टरों को तिरंगे झंडों से सजाया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिल्ली के लिए कूच कर गए।
भाकियू जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ईकड़ी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार ट्रैक्टरों का जत्था दिल्ली पहुंच रहा है। रविवार को करनावल, खिवाई, ढढरा, राजपुर, जंगेठी, खेड़ी, रामपुर से दर्जनभर ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा छुर गांव से सोमवार सुबह दर्जनभर ट्रैक्टरों का जत्था अल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगा। उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार देर रात छुर गांव के लोगों ने भंडारा किया जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए। भाकियू के जिला महासचिव विनेश प्रधान छुर ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों को लेकर चर्चा की।