ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकिसानों को समय से नहीं मिल रही खाद

किसानों को समय से नहीं मिल रही खाद

मेरठ। किसान फसल बुवाई को तैयार हैं, लेकिन समय से खाद नहीं मिल पाने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब किसानों ने कृषि अधिकारियों से...

किसानों को समय से नहीं मिल रही खाद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 13 Dec 2021 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। किसान फसल बुवाई को तैयार हैं, लेकिन समय से खाद नहीं मिल पाने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब किसानों ने कृषि अधिकारियों से शिकायत कर जल्द खाद दिलाने की मांग की है। वहीं इस मामले में अधिकारियों ने सहकारी समिति सचिवों संग बैठक की।

हाल में यूरिया के लिए किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकारी गोदाम से उन्हें बैरंग लौटया जा रहा है। हालांकि गोदाम में खाद है, लेकिन संचालक किसानों को थोड़ा-थोड़ा खाद ही दे पा रहे हैं। उधर, विभाग दावा कर रहा है कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया है, लेकिन हकीकत इससे परे है। जिसे दस बोरे खाद चाहिए, उसे पांच बोरे खाद ही मिल पा रहा है। किसानों ने कृषि अधिकारियों से शिकायत कर खाद समय से दिलाने की मांग की है। कृषि उप निदेशक ने सहकारी समिति सचिवों से वार्ता कर समय से किसानों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। वहीं कृषि उप निदेशक का कहना है कि किसी भी किसान को खाद यूरिया की वजह से परेशानी नहीं होगी, समय से यूरिया दिलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें