कपसाड़ में किसान को घेरकर पीटा, घायल
कपसाड़ गांव में दबंग लोगों ने खेत पर गए एक किसान को घेरकर पीटा। अदरमी हालत में उसे खेत पर ही छोड़कर आरोपी फरार हो गए। परिजनों संग थाने पहुंचे पीड़ित ने...

सरधना। कपसाड़ गांव में दबंग लोगों ने खेत पर गए एक किसान को घेरकर पीटा। अदरमी हालत में उसे खेत पर ही छोड़कर आरोपी फरार हो गए। परिजनों संग थाने पहुंचे पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
मामचंद पुत्र प्रहलाद ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र कंवरपाल सिंह खेत पर नलकूप बंद करने गया था। जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो वहां घात लगाए बैठे गांव के ही दबंग युवकों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से उसपर हमला बोल दिया। बाद में आरोपी उसे अदमरी हालत में खेत में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन आए और उसे उठाकर थाने ले गए। जहां पुलिस ने उसका सीएचसी में मैडिकल कराया और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई।
