मवाना। संवाददाता
उत्तर प्रदेश किसान सभा मेरठ के वरिष्ठ कार्यकर्ता व संगठन के मंडलीय सचिव जितेन्द्र पाल को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।
कामरेड जितेंद्र पाल ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे उनके गांव से अनेक किसानों को यूपी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के पास जाना था। ऐन वक्त पर फलावदा पुलिस उनके आवास पर पहुंची और उन्हें नजरबंद कर दिया। इसके बाद उनके अन्य साथी किसान अपने-अपने घरों को लौट गए। उन्होंने बताया कि पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर किसानों का मनोबल कम करना चाहती है लेकिन किसान इससे डरने वाले नहीं है।
इस घटना के बाद क्षेत्रीय किसानों ने कहा कि सोमवार सुबह वे ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद्य सामग्री लेकर अनेक किसान साथियों के साथ यूपी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। इनके अलावा मवाना के आसपास के कई गांवों और खादर क्षेत्र के अनेक किसान भी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं।