Family Protests Against Hospital Over Excessive Billing After Accident Treatment अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, लापरवाही का आरोप, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFamily Protests Against Hospital Over Excessive Billing After Accident Treatment

अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, लापरवाही का आरोप

Meerut News - शनिवार शाम, नौचंदी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में तीमारदारों ने हंगामा किया, जब उन्हें 1.10 लाख रुपये का बिल दिया गया। मोहम्मद परवेज का एक्सीडेंट के बाद इलाज चल रहा था। परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 02:01 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, लापरवाही का आरोप

नौचंदी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में शनिवार शाम तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था अस्पताल मनमानी वसूली कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। बिजनौर के धामपुर निवासी मोहम्मद परवेज का 10 दिसंबर को देहरादून में एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में परवेज के पैर का पंजा कुचल गया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजन परवेज को लेकर हापुड़ रोड स्थित अस्पताल आ गए। यहां कुछ दिन रखा लेकिन आराम नहीं हुआ। इसके बाद वह उसे लेकर मुजफ्फरनगर के अस्पताल चले गए। वहां भी खास आराम न मिलता देख परिजन दोबारा से परवेज को लेकर 15 दिसंबर को नौचंदी क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आ गए। शनिवार को परवेज की छुट्टी होनी थी। शाम को तीमारदारों को 1.10 लाख रुपये का बिल थमा दिया गया। इसे देखकर तीमारदारों ने हंगामा कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंची तो तीमारदारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही से मरीज का पैर कट गया। ऑपरेशन के नाम पर 2.33 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी उनको 1.10 लाख का बिल थमा दिया गया। पुलिस ने अस्पताल स्टाफ से बात की तो पता चला कि मैनेजर शहर से बाहर हैं। उनके आने पर बात हो सकेगी। किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।