बारिश में पिन्नी की छत के नीचे रहने को मजबूर परिवार
कस्बे के मोहल्ला नईबस्ती में कई ऐसे परिवार रहते हैं, जो बारिश से बचने के लिए पिन्नी की छत का आसरा ले रहे...
लावड़। कस्बे के मोहल्ला नईबस्ती में कई ऐसे परिवार रहते हैं, जो बारिश से बचने के लिए पिन्नी की छत का आसरा ले रहे हैं। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों के कच्चे मकान की छत टपकने लगी है। बारिश से बचने के लिए एक व्यक्ति ने पिन्नी की छत बनाकर अपने परिवार और पशुओं का ठिकाना बनाया। कस्बा निवासी आबिद ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। रहने के लिए उसने किसी तरह जमीन तो ले ली, मगर मकान नहीं बना पाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी नगरपंचायत ऑफिस पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है, मगर नंबर नहीं आया है। धूप और बारिश से बचने के लिए बांस और पिन्नी की चारदीवारी कर छत बनाई, ताकि उसके बच्चे और पशु सुरक्षित रह सके। गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से ही मकान बनने की आस है।