आईआईए में आज लगेगा मेला, उद्यमियों को मिलेगा लोन
एमएसएमई को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से बैंकों से आसान किश्तों पर उद्योगों को ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए आज दिल्ली रोड मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में विशेष शिविर लगेगा। इसमें उद्यमियों को...

एमएसएमई को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से बैंकों से आसान किश्तों पर उद्योगों को ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए आज दिल्ली रोड मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में विशेष शिविर लगेगा। इसमें उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन देकर लाभान्वित किया जाएगा।
आईआईए के मेरठ चैप्टर चेयरमैन अनुराग अग्रवाल और सेक्रेटरी अंकित सिंघल ने बताया कि शिविर में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र तथा विभिन्न बैंकों के अफसर मौजूद रहेंगे। इधर, उपायुक्त उद्योग वीके कौशल तथा सहायक आयुक्त शैलेंद्र सिंह का कहना है कि उद्यमियों की बैंकों से लोन लेने मे आ रही दिक्कतें जानकारी में हैं। उनका समाधान कराने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। अब बैंकों की उद्यमियों से संबंधित योजनाओं में प्रगति को लेकर लगातार समीक्षा करेंगे। यदि बैंक योजनाओं का लाभ देने में आनाकानी करेंगे तो उसकी रिपोर्ट आला अफसरों को भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी।
