ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठशराब पीते ही होने लगी आंखों में जलन और बिगड़ती गई हालत

शराब पीते ही होने लगी आंखों में जलन और बिगड़ती गई हालत

गांव के लोगों ने बताया कि शराब के सेवन के बाद आंखों में जलन होने लगी, इसे पीने वाले उल्टी करने लगे। आननफानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े तो...

शराब पीते ही होने लगी आंखों में जलन और बिगड़ती गई हालत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 28 Apr 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

गंगानगर। संवाददाता

गांव के लोगों ने बताया कि शराब के सेवन के बाद आंखों में जलन होने लगी, इसे पीने वाले उल्टी करने लगे। आननफानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े तो डॉक्टरों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने की बात कही।

साधारणपुर गांव में दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी हालत बिगड़ी लेकिन उनकी जान बच गई। ऐसे दो ग्रामीणों ने बताया कि शराब में बेहद बदबू थी। जैसे इसमें कोई ज्वलनशील पदार्थ मिलाया गया हो। जैसे ही लोगों ने इसका सेवन किया तो उनकी आंखों में असहनीय जलन होने लगी। कुछ समय बाद उन्हें उल्टी होने लगी। परिजन अस्पतालों पर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मुंह से निकलते झाग को देखकर बताया कि इन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। तीसरे दिन हुई जॉनी की मौत के बाद एक बार फिर परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को उसके भाई ब्रजभूषण की भी मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने जॉनी की मौत कोरोना से होने की बात कहते हुए शव का अंतिम संस्कार सूरजकुंड पर करने की बात कही। परिजनों ने कहा कि उसे कोरोना नहीं हुआ था। उसकी मौत भी शराब से ही हुई

मामले को दबाती रही पुलिस, मौत होती रहीं

इंचौली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लोगों की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का अंतिम संस्कार करने की बात कहकर लौट गई। अगर पुलिस चाहती तो इन सभी का पोस्टमार्टम कराकर सच्चाई पता कर सकती थी। जब मामला आला अधिकारियों की नजर में आया तो पुलिस ने गांव में दबिश देते हुए आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए।

दस लाश बिछने के बाद परिजनों की जुबान खुली

गंगानगर। गांव में लगातार जब लोगों की मौत शुरू हुई तो तीसरे दिन परिजनों ने जुबान खोली। लगातार दस मौत के बाद परिजनों ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि इन सभी की मौत जहरीली शराब से हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर दबाव बनाते हुए बिना पोस्टमार्टम शवों का अंतिम संस्कार करा दिया। पुलिस ने मौत की वजह बीमारी बताई थी। मंगलवार को एसपी देहात केशव कुमार व आबकारी टीम ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने तीसरे दिन आननफानन में दो प्रधान प्रत्याशियों समेत आधा दर्जन से अधिक उनके समर्थकों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है कि शराब गांव तक कैसे पहुंची।

चीख पुकार के बीच होते रहे अंतिम संस्कार

साधारणपुर गांव में दस लोगों की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। महिलाएं गहरे सदमे में हैं। सभी मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। ज्यादातर मृतक 30-35 वर्ष के बीच है। इनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। जोनी की शादी एक साल पहले हुई थी। बदहवास परिजन जैसे ही किसी का अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुंचते तभी दूसरे की मौत की खबर आ जाती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें