ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा एक्सप्रेस वे

अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा एक्सप्रेस वे

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिन रात निर्माण कार्य प्रगति पर है। एक माह के अंदर डासना से मेरठ तक अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों के साथ इलैक्टोनिक साइन...

अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा एक्सप्रेस वे
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 27 Oct 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिन रात निर्माण कार्य प्रगति पर है। एक माह के अंदर डासना से मेरठ तक अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों के साथ इलैक्टोनिक साइन बोर्ड लगाए दिए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों का पावर कंट्रोल डासना व परतापुर में रहेगा।

32 किलोमीटर डासना परतापुर एक्सप्रेस वे पर कार्यदायी कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने लगभग 82 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर दिया। पांचवें चरण में पूरा एक्सप्रेस वे तैयार होना है। जीआर के इंजीनियरों ने पांचवें चरण का लेआउट तैयार कर लिया। जल्द ही डासना से परतापुर तक अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों के साथ जगह जगह साइनबोर्ड लगाने का प्लान तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस पर कार्य होगा। दिल्ली-मेरठ रेलवे लाइन से मुरादाबाद तक एक्सप्रेस वे लगभग तैयार है। सभी अंडरपास को जोड़ दिया गया है। अब एनएचएआई व जीआर इंफ्रा के वाहन अंडरपास के ऊपर से जाने लगे हैं। सोमवार को प्रदूषण पर कंटोल के लिए स्मोकगन से पूरे दिन पानी की बौछार की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें