ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठएक्सप्रेस वे : बारिश ने फिर लगाया निर्माण कार्य पर ब्रेक

एक्सप्रेस वे : बारिश ने फिर लगाया निर्माण कार्य पर ब्रेक

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य पर पिछले एक साल से किसानों के मुआवजे की, प्रदूषण विभाग की आपत्ति और अब बारिश की मार पड़ रही है। रविवार तड़के से दोपहर तक परतापुर में तेज बारिश हुई और इस...

एक्सप्रेस वे : बारिश ने फिर लगाया निर्माण कार्य पर ब्रेक
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 10 Aug 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य पर पिछले एक साल से किसानों के मुआवजे की, प्रदूषण विभाग की आपत्ति और अब बारिश की मार पड़ रही है। रविवार तड़के से दोपहर तक परतापुर में तेज बारिश हुई और इस दौरान एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य में लगी मशीनें थम गईं।

एनएचएआई की निर्माणाधीन कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के इंजीनियरों का कहना है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। बारिश व अन्य कारणों के कारण कार्य इस साल प्रभावित रहा। अब दो टीमें गठित की गई हैं जो रात और दिन में कार्य करेंगी। परतापुर तिराहे पर आरीवाल के कार्य को गति दी जा रही है। जल्द ही अंडरपास को खोला जाएगा। उधर, अछरोंडा के पीछे टोल प्लाजा पर भी कार्य में तेजी आ गई है। इसके अलावा परतापुर में रैपिड रेल का कार्य जारी रहा। मोहिद्दीनपुर में भी डिवाइडर के दोनों ओर टिन बैरियर लगा दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें