ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठएक्सप्रेस वे : दरारें भरनी शुरू, खतरा बरकरार

एक्सप्रेस वे : दरारें भरनी शुरू, खतरा बरकरार

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बारिश के कारण दरारें पड़ गई थीं और बड़े स्तर पर मिट्टी का कटान हो गया था। रविवार को जीआर इंफ्रा की मेंटीनेंस टीम दरारें...

एक्सप्रेस वे : दरारें भरनी शुरू, खतरा बरकरार
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 26 Sep 2022 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बारिश के कारण दरारें पड़ गई थीं और बड़े स्तर पर मिट्टी का कटान हो गया था। रविवार को जीआर इंफ्रा की मेंटीनेंस टीम दरारें भरने में लगी रही लेकिन अंडरपास के ऊपर अभी भी खतरा बरकरार है।

32 किमी डासना मेरठ एक्सप्रेस वे के मेंटीनेंस की जिम्मेदारी अभी साढ़े तीन साल के लिए जीआर इंफ्रा प्रोजेक्टस लि0 की है। पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश के कारण एक्सप्रेस वे के साईडों में दर्जनों जगह से मिट्टी का कटान हो गया। कटान के कारण मार्ग में दरारें आ गईं, जिनको भरने का काम रविवार को जीआर इंफ्रा की मेंटीनेंस टीम करने लगी है। वहीं जिस तरहा दरार भरी जा रही हैं, वह एक ही बारिश में मेंटीनेंस की पोल खोलकर रख देंगी। वहीं मेंटीनेंस टीम का कहना है कि पीक्यूसी और डांबर रोड साथ-साथ बनाने के कारण दरारें आ जाती हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें