ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठपूर्णाहुति के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

पूर्णाहुति के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

सम्राट पैलेस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में 11 फरवरी से चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। सुबह से श्रद्धालु भक्तिरस में सराबोर हो गए। मंदिर के 30वें स्थापना...

पूर्णाहुति के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 17 Feb 2020 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

सम्राट पैलेस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में 11 फरवरी से चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। सुबह से श्रद्धालु भक्तिरस में सराबोर हो गए। मंदिर के 30वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे भक्ति समारोह में छठे दिन शनिवार को हवन-यज्ञ में किशमिश की आहुतियां दी गईं। मां भगवती की भक्तिभाव से वंदना हुई और भोग लगाया गया। पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का समापन हो गया।

सुबह वैदिक मंत्रों से वेदी की प्रतिष्ठा हुई, इसके बाद श्रीयंत्र की अर्चना हुई। हवन-यज्ञ में आहुतियां दी गईं। मुख्य यजमान आनंद प्रकाश अग्रवाल तथा मीनू अग्रवाल रहे। इस मौके पर ज्ञानेंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, विनय मित्तल, ऋषि अग्रवाल, सुंदर लाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल डायमंड ज्वैलर्स, क्षमा अग्रवाल आदि रहे। आनंद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सवा लाख किशमिश की आहुतियां मंत्रों के जरिए दी गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें