मेडिकल में धूल फांक रही एक करोड़ की स्किल लैब
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से खोली गई थी लैब -
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से खोली गई थी लैब - नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट कोर्स की देनी थी ट्रेनिंग
-दो साल से तैयार है बिल्डिंग, उपकरणों के अभाव में शुरू नहीं हो पा रही
राहुल श्रीवास्तव
मेरठ। आपात स्थिति में मरीज को तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सा कैसे दी जाए, इसका प्रशिक्षण देने के लिए मेडिकल कॉलेज में एक करोड़ रुपये से स्किल लैब की स्थापना की गई। लैब में मेडिकल छात्रों को मरीजों के इलाज के गुर सिखाए जाएंगे। लेकिन दो साल पहले बनी यह लैब संसाधनों के अभाव में आज तक शुरू नहीं हो पाई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से एलएलआरएम के साथ ही प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में ये लैब खोली गई। मेडिकल में पोस्टमार्टम हाउस के बराबर में इसके लिए दो मंजिला बिल्डिंग बनकर तैयार है। लैब में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल स्टूडेंट को नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट कोर्स की ट्रेनिंग दी जानी थी। इसके लिए कुछ डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ और टेक्नीशियन को एम्स में ट्रेनिंग भी दी गई। उनको सभी स्टॉफ को ट्रेनिंग देनी है लेकिन लैब में संसाधनों की कमी इसमें रोड़ा बन गई।
लैब में यह ट्रेनिंग दी जानी है
लैब में मनुष्य के शरीर के मॉडल के अलावा विभिन्न अंगों के मॉडल पर प्रैक्टिकल करना है। किसी दुर्घटना के समय पीड़ित को प्राथमिक उपचार देने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा हड्डी टूटने, दुर्घटना में घायल को बेसिक सपोर्ट के जरिये इलाज करने के बारे में जानकारी देने के साथ ही मॉडल पर प्रैक्टिकल कराया जाएगा। इसमें अंतिम सांस ले रहे व्यक्ति को सीपीआर करने, त्वचा के नीचे, अंदर, मांसपेशी, नस में विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन लगाने का प्रैक्टिकल कराया जाएगा। टांका लगाने, यूरिन बैग, परिवार नियोजन के साधन लगाने का अभ्यास कराया जाएगा।
---------
लैब की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। मॉडल व अन्य उपकरण भी आ चुके हैं। बैठने के लिए कुर्सी व कुछ अन्य जरूरी उपकरण आना बाकी है। उसके आने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।
-डॉ. सुभाष दहिया, स्किल लैब प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।