ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसदर क्षेत्र में छापेमारी में बिजली चोरी पकड़ी, बकायेदारों के कनेक्शन काटे

सदर क्षेत्र में छापेमारी में बिजली चोरी पकड़ी, बकायेदारों के कनेक्शन काटे

सदर क्षेत्र में छापेमारी में बिजली चोरी पकड़ी, बकायेदारों के कनेक्शन काटे

सदर क्षेत्र में छापेमारी में बिजली चोरी पकड़ी, बकायेदारों के कनेक्शन काटे
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 11 Sep 2020 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश के बाद हाईलाइन लॉस फीडरों पर बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने का अभियान शुरू कर दिया। शुक्रवार को सदर क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग रेड में बिजली और विजिलेंस टीम ने अंधेरे में छापेमारी की। आठ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी, जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दूसरी ओर, एक लाख से अधिक के चार बकाएदारों के कनेक्शन भी काट दिए।

विद्युत नगरीय वितरण खंड-2 के अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी के नेतृत्व में हाई लॉस फीडरों पर विद्युत मॉर्निंग चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता आर के कुशवाहा, सत्यप्रकाश ने पूरी टीम के साथ सोतीगंज, भूसा मंडी में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें अंधेरे में ही की गई छापेमारी में आठ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी ने बताया कि एक लाख से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ भी कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया। चार बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए है। उनका कहना है कि बकाएदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ नियमित अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इधर, अधीक्षण अभियंता शहर अशोक कुमार सिंह ने शहर में चिहिन्त 30 सर्वाधिक हाईलाइन लॉस फीडरों पर रोजाना कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि शहर में लाइनल़ॉस दस फीसदी के नीचे लाना है। इसके लिए तीन महीने का समय निर्धारित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें