कोल्हू संचालक अस्थाई कनेक्शन लेकर प्रयोग करें बिजली, छापे में चोरी मिली तो होगी रिपोर्ट
Meerut News - कोल्हू संचालक अस्थाई कनेक्शन लेकर प्रयोग करें बिजली, छापे में चोरी मिली तो होगी रिपोर्ट

मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने कहा कि गन्ना कोल्हू/केन क्रेसर संचालक अधिशासी अभियन्ता कार्यालय से सम्पर्क कर अस्थायी बिजली कनेक्शन लेकर ही कोल्हू/केन केशर हेतु बिजली का प्रयोग करें। विद्युत विभाग द्वारा सरलता से इस हेतु विद्युत संयोजन निर्गत किया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा गन्ना कोल्हू / केन केशर की चैकिंग का अभियान चालू कर दिया गया है, जो भी कोल्हू / गन्ना केशर संचालक बिना अस्थायी विद्युत संयोजन प्राप्त किये इस हेतु विद्युत का प्रयोग करते हुये चलते पाये जायेंगें, उनके विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने बताया कि विगत वर्ष मेरठ एवम बागपत में 73 कोल्हू कनेक्शन हुए थे। इस वर्ष कम से कम 100 कोल्हू को विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




