Elections Announced for Uttar Pradesh Primary Teacher Association in Meerut प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता को मतदान 24 जनवरी से, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsElections Announced for Uttar Pradesh Primary Teacher Association in Meerut

प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता को मतदान 24 जनवरी से

Meerut News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति की बैठक में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। सभी ब्लॉकों में चुनाव की तिथियां घोषित की गई हैं, जो 24 से 30 जनवरी के बीच होंगी। नामांकन, जांच, और मतदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 02:01 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता को मतदान 24 जनवरी से

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेरठ की कार्यसमिति की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष राकेश तोमर ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक की सदस्यता के लिए सभी ब्लॉकों में अभियान चलाया गया था। इसके बाद सूची का प्रकाशन किया गया। सभी को भूल सुधार के लिए सात दिन का समय दिया गया था। शनिवार को सूची दोबारा प्रकाशित की गई और सभी के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव की तिथियां जारी कर दी हैं। ब्लॉक रजपुरा व दौराला में 24 जनवरी, मवाना परीक्षितगढ़ में 25 जनवरी, सरूरपुर व सरधना में 27 जनवरी, माछरा में 28 जनवरी, हस्तिनापुर और जानी में 29 जनवरी, रोहटा और खरखौदा में 30 जनवरी निर्धारित की गई है। इस अवसर पर संरक्षक सुरेश कुमार, जिला मंत्री सविता शर्मा, कोषाध्यक्ष जाकिर अली, नीरज चौधरी, अनूज शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, कवींद्र तोमर, भूपेंद्र मलिक, जगमोहन, गौरव चौधरी, बबीता, भारत झा, मृदुला त्यागी, रेनू तेवतिया, विपिन कुमार, अरूण चौधरी आदि मौजूद रहे।

सभी ब्लॉकों में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चुनाव होंगे

नामांकन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच साढ़े 11 बजे से 11.50 बजे तक, नाम वापसी 12 बजे तक, वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन 12 बजे, मतदान साढ़े 12 बजे से चार बजे तक, मतगणना मतदान की समाप्ति पर, परिणाम की घोषणा मतगणना पूर्ण होने पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।