चुनाव : समर्थकों का गुणा भाग शुरू, प्रत्याशियों को जिताने में लगे
ग्राम पंचायत चुनाव में सोमवार को हुए भरपूर मतदान के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों के समर्थक वोटों का गुणा भाग करने में लग गए हैं। गांव की हर एक चौपाल...
मवाना। संवाददाता
ग्राम पंचायत चुनाव में सोमवार को हुए भरपूर मतदान के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों के समर्थक वोटों का गुणा भाग करने में लग गए हैं। गांव की हर एक चौपाल पर अब यही चर्चा है कि उनका प्रत्याशी बहुत अधिक वोटों से जीत रहा है। प्रत्याशी समर्थक आपस में अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने की बात कहते हुए जमकर बहस कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि अबकी बार उन्होंने अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मवाना ब्लॉक में 47 गांवों की सरकार बननी है। सभी ग्राम पंचायत पद के उम्मीदवारों के समर्थक पिछले करीब डेढ़ माह से अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में भरपूर मतदान कराने के लिए जी जान से लगे हुए थे। प्रधान प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मंगलवार को प्रधान, बीडीसी और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों ने महीने भर की थकान उतारी लेकिन दोपहर बाद समर्थक जीत के गुणा भाग के आकंड़े जुटाने में लग गए। कई गांवों में प्रधान पद के प्रत्याशी मंगलवार सुबह अपने खेतों में कई दिनों से रूके काम करने के लिए पहुंच गए।
अधिकांश ग्रामीणों का कहना है कि अबकी बार उन्होंने गांव की सरकार बनाने के लिए ऐसे प्रधान प्रत्याशी को वोट दिया है जो ईमानदार है और गांव का पूरी तरह विकास करा सकेगा। प्रधान प्रत्याशियों के जीत का ऐलान अब दो मई को होगा। अब देखना यह है कि किस गांव में कौन प्रत्याशी प्रधान का सेहरा अपने सिर बांधेगा।
