ट्रेंडिंग न्यूज़

एजुकेशन-2

बीएफए का परीक्षा कार्यक्रम बदला मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने बीएफए चतुर्थ वर्ष का...

एजुकेशन-2
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 01 Feb 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएफए का परीक्षा कार्यक्रम बदला

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने बीएफए चतुर्थ वर्ष का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 10 से 13 फरवरी तक तीन से पांच बजे तक तक होगी।

कैंपस में एलएलएम की मेरिट जारी

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस के लीगल स्टडीज डिपार्टमेंट में एलएलएम की पहली ओपन मेरिट जारी हो गई है। इस मेरिट से आज दस से तीन बजे तक प्रवेश होंगे। विभाग में 23 सीटें रिक्त हैं। मेरिट विवि वेबसाइट से देखी जा सकती है।

आज और कल लॉ कोर्स में प्रवेश

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में ओपन मेरिट से एलएलबी एवं एलएलएम के आज एवं कल प्रवेश होंगे। कॉलेजों ने सोमवार को मेरिट जारी कर दी। इस मेरिट से केवल तीन फरवरी तक ही प्रवेश होने हैं।

प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में सोमवार से यूजी-पीजी स्तर पर प्रोफेशनल कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गईं। विवि के अनुसार पहले दिन परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। वार्षिक बैक परीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी हैं। विवि में इन दिनों अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर और स्पेशल बैक परीक्षाएं हो रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें