Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDue to domestic trouble a soldier committed suicide by hanging himself from a fan

गृहक्लेश के चलते फौजी ने पंखे से लटककर जान दी

शताब्दीनगर सेक्टर एक में छुटटी पर आए फौजी ने गृहक्लेश के चलते रविवार शाम कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

गृहक्लेश के चलते फौजी ने पंखे से लटककर जान दी
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 Aug 2024 07:25 PM
share Share

शताब्दीनगर सेक्टर एक में छुटटी पर आए फौजी ने गृहक्लेश के चलते रविवार शाम कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शताब्दीनगर सेक्टर एक के सी ब्लॉक निवासी संदीप पत्नी-बच्चों के साथ शताब्दीनगर में रहते थे। संदीप सेना में हवालदार पद पर लद्दाख में तैनात थे। एक माह की छुट्टी पर वह घर आए हुए थे। रविवार देर शाम संदीप का किसी बात पर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद संदीप अपने कमरे में चले गए और बेडशीट से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद पत्नी कमरे में पहुंची तो संदीप के शव को पंखे से लटका देख उनकी चीख निकल गई। पुलिस ने छानबीन कर पत्नी से जानकारी ली। संदीप के दो बेटे हैं, दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परतापुर इंस्पेक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते फौजी ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें