डॉ रक्षपाल सिंह ने बनें सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि के कुलपति
तीन वर्ष कुलपति रहे,कृषि विवि में छात्रों को पढ़ाएंगे अनुशासन का पाठ मोदीपुरम। स्वामी...

मोदीपुरम। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में 3 साल कुलपति रह चुके डॉ रक्षपाल सिंह ने राजभवन के आदेशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में बुधवार को अपना पद ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन राज्यपाल कलराज मिश्र राजस्थान और कुलाधिपति स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा राज्य सरकार की सलाह पर कुलपति का पदभार दिया गया था। जिसके 3 वर्ष पूरे होने पर डॉ आरपी सिंह ने राजस्थान से कुलपति पद से इस्तीफा देकर कृषि विवि में सेवाएं देने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
