ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठएलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य होंगे डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य होंगे डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार

कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर को कम किया जाए। मरीजों का बेहतर इलाज मिले ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो सकें। कोविड, नॉन कोविड दोनों ही अस्पतालों में सुविधाएं ऐसी होंगी कि कोई दूसरे अस्पताल में...

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य होंगे डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 01 Sep 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर को कम किया जाए। मरीजों का बेहतर इलाज मिले ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो सकें। कोविड, नॉन कोविड दोनों ही अस्पतालों में सुविधाएं ऐसी होंगी कि कोई दूसरे अस्पताल में न जाए। यह कहना है कि एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार का। देर शाम चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर डॉ. ज्ञानेंद्र को प्राचार्य बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

डॉ. ज्ञानेंद्र वर्तमान में झांसी मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभागाध्यक्ष है। वह कनौज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में कन्नौज मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं में इजाफा हुआ। सोमवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत होने पर सभी चिकित्सक, स्टाफ ने उनसे मुलाकात कर उज्जवल भविष्य की कामना की। कर्मचारी नेता कपिल राणा, रवि शंकर शर्मा, महेंद्र कुमार ने उनको शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने वाइस प्रिसिंपल डॉ. विनय अग्रवाल को कार्यभार सौंप दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें