ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेडिकल कॉलेज को डॉ प्रीति शर्मा की देहदान

मेडिकल कॉलेज को डॉ प्रीति शर्मा की देहदान

मेरठ। साकेत निवासी डॉ. प्रीति शर्मा (58) की अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनका मृत शरीर मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दिया जाए। उनकी छोटी बहन दिव्या...

मेडिकल कॉलेज को डॉ प्रीति शर्मा की देहदान
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 06 Feb 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। साकेत निवासी डॉ. प्रीति शर्मा (58) की अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनका मृत शरीर मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दिया जाए। उनकी छोटी बहन दिव्या पांडेय ने बताया कि डॉ प्रीति शर्मा के निधन के बाद उनकी इच्छा के अनुरूप उनके मृत शरीर को मेडिकल कॉलेज को दान किया गया। दिव्या पांडे ने बताया कि डॉ. प्रीती शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर थीं।

उन्होंने शहर के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों बीडीएस, भगवती, मेरठ कालेज, आईआईएमटी, ट्रांसलेम एकेडमी में सेवाएं दीं। वह संगीत, कत्थक, तबला, गिटार व वीणा वादन में निपुण थीं। प्रधानाचार्य डॉ.आरसी गुप्ता ने कहा कि उनका देह दान मेडिकल कॉलेज के लिए बहुमूल्य है। मेडिकल कॉलेज उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डॉ. वीडी पांडे, एनाटोमी विभाग के डॉ.कपिल कुमार, डॉ. शिखा चंदन, डॉ. जगदीप जैन, श्रीराम निवास, जितेंद्र कुमार, दीपक, अरविंद, नवनीत, आकाश आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें