डॉक्टर दंपति के बेटे को मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर 44 लाख की धोखाधड़ी
Meerut News - मेरठ में एक डॉक्टर दंपति के बेटे को मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। दिल्ली की इंस्टीट्यूट संचालिका और उसके साथियों ने फर्जी गूगल लिंक भेजकर सीट आवंटन का झूठा दावा किया।...

मेरठ। मेरठ में नौचंदी क्षेत्र निवासी डॉक्टर दंपति के बेटे को मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर दिल्ली की इंस्टीट्यूट संचालिका और उसके साथियों ने 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। रकम लेने के बाद डॉक्टर दंपति को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में सीट आवंटित दिखा फर्जी गूगल लिंक भी भेज दिया। खुलासा होने पर लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्टीट्यूट संचालिका और उसका साथी फरार है। दोनों पर इनाम की तैयारी है। नौचंदी की सदभावना पार्क कॉलोनी निवासी डॉक्टर दंपति डॉ. रमेश चंद्र और डॉ. रेखा ने एसएसपी मेरठ से की शिकायत में बताया कि उनका बेटा अस्तित्व मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
पिछले साल 20 अप्रैल को दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग कनाट प्लेस स्थित अंबादीप बिल्डिंग में अनंत एजूकेशन नाम से इंस्टीट्यूट संचालिका आरती तोमर, श्रेयम सिंह और जय माहोर से संपर्क हुआ। दोनों ने डॉक्टर दंपति को आश्वासन दिया 44 लाख रुपये में सफदरजंग अस्पताल में बेटे को मेडिकल सीट दिला देंगे। पांच मई 2024 को अस्तित्व की परीक्षा हुई। दूसरी ओएमआर शीट के नाम पर पांच लाख रुपये अलग से लिए। बताया बेटे का नाम न तो लिस्ट में आया और न मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित हुई। आरोप लगाया 4 अप्रैल 2025 को फर्जी क्यू-आर गूगल लिंक से भेजा गया। इस पर क्लिक करने पर अस्तित्व का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सीट आवंटित होने का पेपर दिख रहा था। मेडिकल कॉलेज में संपर्क किया तो खुलासा हुआ लेटर फर्जी है। आरोपियों से रकम वापस मांगी तो कुछ रकम वापस दी गई, लेकिन बाकी रकम देने से मना कर दिया गया। एसएसपी के आदेश पर जांच कराई गई और आरोप सही पाए गए। लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने दबिश देकर जय माहोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरती और श्रेयम फरार हैं। आरोपियों के खिलाफ इनाम और वारंट जारी कराने की कार्रवाई शुरू कराई गई है। कहना इनका... मेडिकल में सीट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। नामजद आरोपियों में शामिल एक को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश में टीम को लगाया है। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




